मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विषय विशेषज्ञ अध्यापन के लिए करें अप्लाई, अंतिम तिथि 21 अक्टूबर

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विषय विशेषज्ञ अध्यापन के लिए करें अप्लाई, अंतिम तिथि 21 अक्टूबर

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत कोचिंग में पढ़ाने के इच्छुक विषय विशेषज्ञों अध्यापकों की आवश्यकता है |अपना सम्पूर्ण बायोडाटा एवं अनुभव प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करें | 


चन्दौली | जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत आगामी प्रतियोगी परीक्षा जैसे- सिविल सेवा (आई०ए०एस० / पी०सी०एस०), जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, सी०डी०एस० व अन्य एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी हेतु विषय विशेषज्ञ अध्यापकों के द्वारा 01 जुलाई 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक कोर्स पूर्ण किया जाना है।  

इस क्रम में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत कोचिंग में पढ़ाने के इच्छुक विषय विशेषज्ञों (जैसे-गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, राजव्यवस्था, इतिहास, सामान्य भूगोल, अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान व प्रद्योगिकी तथा अन्य सम्बन्धित विषय जैसे सामान्य हिन्दी, करेन्ट अफेयर्स इत्यादि) अध्यापकों की आवश्यकता है। 

उक्त के क्रम में कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, चन्दौली (स्थित-गंगा रोड, चन्दौली) में अपना सम्पूर्ण बायोडाटा एवं अनुभव प्रमाण पत्र 13 अक्टूबर 2023 से 21 अक्टूबर 2023 तक 10.00 बजे से 5.00 बजे के मध्य किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |