धीना : 25 हजार रूपए के इनामी अपराधी के साथ गैगेस्टर एक्ट के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

धीना : 25 हजार रूपए के इनामी अपराधी के साथ गैगेस्टर एक्ट के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक धीना मय पुलिस टीम के साथ दबिश देकर 25 हजार रूपए के इनामी अपराधी के साथ गैगेस्टर एक्ट के तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया | 


25 हजार रूपए के इनामी अपराधी के साथ गैगेस्टर एक्ट के तीन अभियुक्त गिरफ्तार 

👉अपराधियों/अराजकतत्वों पर चन्दौली पुलिस की ताबड़तोड़ सख्त कार्रवाई
👉👉वारंटी एवं पुरस्कार घोषित/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहा लगातार अभियान
👉थाना धीना पुलिस द्वारा मिनाक्षी स्कूल के पास स्थित काली मन्दिर वारीसराय के पास से किया आरेस्ट 

By Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली 

धीना | पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के द्वारा वाछिंत/फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी व अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव की टीम, हे कां उमाकांत, हे कां हृदय नारायण, कां विपिन यादव, कां. अमन पासवान, कां अभिषेक सिँह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना धीना के 25000/- रुपयें के वाछिंत इनामिया जो मु0अ0सं0 111/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ( निवारण) अधि0 1986 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त रमेश बिन्द पुत्र रामकिशुन बिन्द निवासी मेढ़ान थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 39 वर्ष जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार महोदय द्वारा 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।

 जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश कुमार यादव मय पुलिस टीम कें साथ सतत प्रयासरत थे कि मंगलवार को देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वाछिंत /वारण्टी के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली मु0अ0सं0 111/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधि0 1986 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्तगण इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीना टीम द्वारा बिना समय गवाये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर एक बारगी दबिश देकर उपरोक्त तीनों अभियुक्तो को करीब सवा तीन बजे शाम को गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । 


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-रमेश बिन्द पुत्र रामकिशुन बिन्द निवासी मेढ़ान थाना धीना जनपद चन्दौली 25000/- रुपये का इनामिया

आपराधिक इतिहास अभियुक्त 

1 मु0अ0सं005/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली 
2.मु0अ0सं0 19/19 धारा 3/5ए/8 गो0 वध निवा0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 
3. मु0अ0सं0 29/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली 
4. मु0अ0सं0 50/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना धीना जनपद चन्दौली 
5. मु0अ0सं0 97/2023 धारा 323/325/504 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली 
6. मु0अ0सं0 85/2021 धारा 3/5ए/8 गो0 वध निवा0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 
7. मु0अ0सं0 18/2019 धारा 3/5ए/8 गो0 वध निवा0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना धीना जनपद चन्दौली 
8. मु0अ0सं0 111/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली 

2. नन्दा उर्फ नन्दलाल पुत्र महामुनी यादव निवासी ग्राम नदहा थाना धीना जनपद चन्दौली

आपराधिक इतिहास अभियुक्त 

1.मु0अ0सं0 85/2021 धारा 3/5ए/8 गो0 वध निवा0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 
2. मु0अ0सं0 111/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली

3. मिट्ठू उर्फ मिथुन कुमार पुत्र स्व0 दुखी राम निवासी ग्राम वीरासराय थाना धीना जनपद चन्दौली 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त –

1.मु0अ0सं0 13/2022 धारा 3/5ए/8 गो0 वध निवा0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 
2. मु0अ0सं0 111/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली|


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |