डॉ. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन की ओर से डॉ. सोनेलाल पटेल के पुण्यतिथि मनाई गई। जिलाध्यक्ष पंचम पटेल ने कहा कि सोनेलाल पटेल के जन आंदोलन को किसी कीमत में दबने नहीं दिया जाएगा।
सकलडीहा, चंदौली । मंगलवार को कस्बा में कैम्प कार्यालय पर डॉ. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन की ओर से डॉ सोनेलाल पटेल के पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें जिलाध्यक्ष पंचम पटेल ने कहा कि सोनेलाल पटेल के जन आंदोलन को किसी कीमत में दबने नहीं दिया जाएगा।
डा. सोनेलाल पटेल किसानों व श्रमिकों के सच्चे मसीहा थे। किसानों के हर खेत को पानी और उनके उपज का वास्तविक मूल्य दिलाने के लिए पूरे देश में निकले थे। लेकिन एक साजिश के तहत उनका दुर्घटना करा कर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया है। किसान श्रमिक संगठन सोनेलाल के मिशन को लेकर जाएगा। उन्होंने कहा सोनेलाल पटेल से जुड़े पुराने साथियों को वे एक मंच पर इकठ्ठा करेंगे।
इस मौके पर आशीष पटेल,अनिल पटेल,विजय कुमार, पारस पटेल,सतेन्द्र कुमार, घुरहू सिंह, हनुमान सिंह पटेल,गोपाल राय,अमर बहादुर सिंह अन्य उपस्थित रहे।