बलुआ थाना ने किया सीज जसुदा-लावारिस-अन्य कुल 54 वाहनों की नीलामी

बलुआ थाना ने किया सीज जसुदा-लावारिस-अन्य कुल 54 वाहनों की नीलामी

शुक्रवार को बलुआ थाना परिसर में सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया ( खुली बोली) की कार्यवाही पूर्ण की गयी ।

बलुआ थाना ने किया सीज जसुदा-लावारिस-अन्य कुल 54 वाहनों की नीलामी

👉पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में हुयी नीलामी 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में थाना परिसर में विगत कई वर्षों से खडी  लावारिस/ सीजशुदा/ अन्य प्रकार के कुल 54 दोपहिया वाहनों की नीलामी उपजिलाधिकारी सकलडीहा द्वारा गठित टीम के सदस्यगण राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सकलडीहा ,अरविन्द कुमार गुप्ता तहसीलदार सकलडीहा वअशोक कुमार यादव परिवहन अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक थाना बलुआ की मौजूदगी में शुक्रवार को थाना परिसर में सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया ( खुली बोली) की कार्यवाही पूर्ण की गयी ।

 जिसमें परिवहन शाखा द्वारा निर्गत तय की गयी (कुल 54 दोपहिया वाहनों की) धनराशि 136800/-रुपये के सापेक्ष अधिकतम बोली 143500/- रुपये पर सम्पन्न हुयी व आपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया ।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |