दंगल प्रतियोगिता में सत्तर हजार रुपए इनाम राशि की कुश्ती शमशेर पहलवान चकिया व सुनील पहलवान केराकत जौनपुर के बीच मुकाबला हुआ कराया ।
![]() |
फोटो-कमालपुर दंगल प्रतियोगिता में पूर्व मंत्री बिहार सरकार ददन यादव पहलवान को सम्मानित करते पत्रकार नीरज अग्रहरि। |
👉बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व डुमराव के विधायक ददन पहलवान और पूर्व सासंद चन्दौली रामकिशुन यादव ने पहलवानों के बीच कराया मुकाबला
कमालपुर, चंदौली । कस्बा स्थित इमाम बाड़ा के पास स्थित अखाड़े में बुधवार संरक्षक दयाराम यादव के नेतृत्व में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। दंगल प्रतियोगिता में सत्तर हजार रुपए इनाम राशि की कुश्ती शमशेर पहलवान चकिया व सुनील पहलवान केराकत जौनपुर का मुकाबला बिहार सरकार के पूर्वमंत्री व डुमराव के विधायक ददन पहलवान और पूर्व सासंद चन्दौली रामकिशुन यादव ने कराया । बीस मिनट चली कुश्ती बराबर पर छूटी ।
जो इज्जत हरियाणा और महाराष्ट्र में पहलवानों को है यहां पर नहीं : ददन पहलवान पूर्व मंत्री बिहार सरकार
पूर्व मंत्री बिहार सरकार ददन पहलवान ने कहा जो इज्जत हरियाणा और महाराष्ट्र में पहलवानों को है यहां पर नहीं । एक पहलवान पर पांच हजार तक का खर्च होता है । महाराष्ट्र में महाराष्ट्र केसरी होने पर दो करोड़ रुपया मिलता है। तीन बार के केशरी होने पर सरकार में नौकरी मिल जाती है इसी प्रकार हरियाणा केसरी होने पर हरियाणा सरकार में नौकरी मिल जाती है ।
पहलवानों को नौकरी में 10% आरक्षण हो
आगे कहा कि पहलवानों को नौकरी में 10% आरक्षण होना चाहिए और पंचायत स्तर पर व्यायाम शालायें।पूर्व सांसद रामकिशन यादव ने कहा कि अब कुश्ती में महिलायें आ रही हैं देश के लिए मेडल जीत रही हैं जो काफी सुखद है।दंगल में महिला पहलवान भावना झांसी और संजू गोरखपुर के बीच रही ल।जिसमें भावना पांच हजार रुपए की इनाम राशि जीती खुशबू गोरखपुर और प्रीति विहार के बीच कुश्ती बराबर रही | निगम जौनपुर और शमशेर महाराजगंज केबीच पच्चीस हजार इनाम राशि की कुश्ती बराबर रही |
संतोष बनारस को चन्दन बलवानी अजीत कमालपुर को आनन्द बरंगा सोनू महराजगंज ने विकास बरंगा को पटखनी दिया।इस अवसर दयाराम यादव, पियुष यादव, अभिलाष यादव पप्पू, सोनू यादव, नीरज अग्रहरि पत्रकार, मनोज यादव, सुदामा जायसवाल, सुनील अग्रहरी अमरनाथ जायसवाल,शिवजी वर्मा, भरत रस्तोगी, अरविंद वर्मा, निकेश जायसवाल, अमित यादव लाला,अरुण गुप्ता, राजीव अग्रहरि, गणेश अग्रहरि आदि रहे।कमेंट्री अतहर जमाल ने किया।दंगल में अखाडे के उस्तादों ,पत्रकारों व अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर पुलिस धीना थाना प्रभारी रमेश यादव,उपनिरीक्षक रामनयन हरिनाथ यादव, हरेंद्र यादव आदि रहे।