दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से प्रदेश में बिजली की दरों में कटौती का प्रस्ताव आयोग को भेजा दिया गया है।
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत नियामक आयोग की तरफ से बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से प्रदेश में बिजली की दरों में कटौती का प्रस्ताव आयोग को भेजा दिया गया है।
इस सम्वन्ध में जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा कि बिजली की दरों को कम किया जा रहा है। जानकारों का कहना है की बिजली दरों में कमी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोटरों को अपने पक्ष में करने की गरज से ऐसा हो रहा है|
विभागीय जानकारी के अनुसार बिजली की दरों में कटौती का फैसला गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों,किसानों, कमर्शियल उपभोक्ताओं और सामान्य उपभोक्ताओं पर भी लागू होगा।
उल्लेखनीय हो कि सौभाग्य योजना के तहत प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जाते हैं। इसके आलावा बड़े पैमाने पर प्रदेश में निवेश के जरिये उद्योगों की स्थापना चल रहा है। इसको लेकर सहूलियतें देने का वादा खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार कर चुके हैं। बिजली दरों को घटाने का प्रस्ताव इसी दिशा में एक प्रयास बताया भी जा रहा है |