Bihar Caste Survey Report: आबादी के अनुरूप आरक्षण पर आगे बढ़ेगी क्या नीतीश सरकार, बड़ा सवाल उभर कर सामने आया है? 9 दलों की बड़ी बैठक में बड़ा फैसला होने की उम्मीद है |
👉जातीय गणना के आंकड़ों पर बिहार में सर्वदलीय बैठक आज शाम को
👉बिहार के 9 दलों के साथ चर्चा करेंगे सीएम नीतीश कुमार 3.30 पीएम बजे
👉जिसकी जितनी भागीदारी, उतनी उसकी भागीदारी पर हो सकती हैं चर्चा
पटना | जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद बिहार सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक 3.30 पीएम बजे रखा है | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठककाफी महत्वपूर्ण मन जा रहा है, क्योंकि इसमें कुछ बड़े फैसले होने की उम्मीद हैं| आज होने वाली ऑल पार्टी मीटिंग में जातीय गणना के आंकड़ों पर चर्चा होगी | इस बैठक में बिहार के जिन 9 दलों के नेता शामिल होंगे उनमें भाजपा, जदयू, कांग्रेस, राजद, भाकपा माले, CPI, CPM, AIMIM और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का नाम प्राथमिकता में है |
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन तमाम पार्टियों के CLP लीडर ही इस बैठक में शामिल होंगे मतलब नेता सदन हिस्सा ही लेंगे | वहीं, जदयू से वित्त मंत्री विजय चौधरी भी शामिल हो सकते हैं| इसके साथ ही LJP और RLJD से कोई विधायक नहीं है, लेकिन इनके प्रतिनिधियों के भी शामिल होने की पूरी संभावना है | नीतीश कुमार ने यह इशारा कर दिया है कि RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ‘जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी’ की बात को मान सकते हैं और साथ ही बिहार सरकार की नीतियों व आरक्षण में इसी आधार पर आरक्षण व्यवस्था को लागू करने का फैसला भी ले सकते हैं |
दरअसल, सोमवार को जातिगत जनगणना रिपोर्ट जारी होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने स्वयं इस बात के साफ संकेत दे दिए थे और आहूत बैठक के विषय में यह जानकारी भी साझा की थी। तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम सभी दलों के लोगों के सामने जातीय गणना से संबंधित आंकड़ों को प्रेजेंटेशन करेंगे | इसके बाद जो करेंगे जो वह सब को पता चल जाएगा. यानी उनका साफ इशारा है कि सर्वदलीय बैठक बुलाकर सहमति के आधार पर जातिगत आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला क्र सकते हैं |
उल्लेखनीय हो कि सोमवार को बिहार सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने जातिगत गणना की सर्वे रिपोर्ट साझा करते हुए बताया था कि प्रदेश में अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत है और सामान्य वर्ग की आबादी 15.52 प्रतिशत है| अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) 27 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की आबादी में अनुसूचित जाति 19.65 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति 1.68 प्रतिशत है | वहीं प्रदेश की कुल 13 करोड़ से अधिक आबादी में हिंदू 81.99 प्रतिशत, मुस्लिम 17.7 प्रतिशत, ईसाई 0.05 प्रतिशत, सिख 0.01 प्रतिशत, बौद्ध 0.08 प्रतिशत और अन्य धर्मों के 0.12 प्रतिशत शामिल हैं |