प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर पांच अक्टूबर दिन गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सकीय शिविर का आयोजन किया गया है |
![]() |
फोटो -प्रभारी चिकित्साधिकारी बरहनी शैलेन्द्र कुमार |
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
धीना | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर पांच अक्टूबर दिन गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सकीय शिविर का आयोजन किया गया है |
जिसमें जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं मानसिक रोग जैसे नींद न आना, घबराहट होना, डर लगना, खुद से बातें करना, अकेले में रहना, एक ही विचार बार बार आना, मिर्गी, शराब का लत लगना, बूढ़ो में भूलने की बीमारी, मंद बुद्धि के बच्चों का बिकलांगता प्रमाण पत्र आदि का इलाज मनोचिकित्सक डा नितेश सिंह के द्वारा किया जायेगा एवं दवाएं, वी पी शुगर की जाँच फ्री में होगी |
प्रभारी चिकित्साधिकारी बरहनी शैलेन्द्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि पांच अक्टूबर दिन गुरुवार कोप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर आयें और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठायें |