दशकों तक आईपीएस प्रशासनिक भूमिका में रहे दारापुरी की गिरफ्तारी लोकतंत्र विरोधी : अजय राय

दशकों तक आईपीएस प्रशासनिक भूमिका में रहे दारापुरी की गिरफ्तारी लोकतंत्र विरोधी : अजय राय

जगह-जगह आईपीएफ कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया व रजिस्ट्री द्वारा राष्ट्रपति महोदया भारत गणराज्य को भेजा पत्र | 
दशकों तक आईपीएस प्रशासनिक भूमिका में रहे दारापुरी  की गिरफ्तारी लोकतंत्र विरोधी  : अजय राय

👉 तहसील में कई पूर्व अध्यक्ष बार व वर्तमान अध्यक्ष से भी हस्ताक्षर कराया |  

 नौगढ़ / चंदौली |  ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईजी पुलिस विभाग एस आर दारापुरी के गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ राष्ट्रपति महोदया भारत गणराज्य  के उपजिलाधिकारी नौगढ़ के माध्यम से ज्ञापन दिया गया व पुरी घटना की न्यायिक जांच कराई जाए और उनके साथ साथ अन्य गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग किया गया। 

दशकों तक आईपीएस प्रशासनिक भूमिका में रहे दारापुरी  की गिरफ्तारी लोकतंत्र विरोधी  : अजय राय

सरकार के उच्च ओहदों पर बैठे लोगों के निर्देश पर बिना तथ्य और प्रमाणिकता के आधार पर गम्भीर आपराधिक मुकदमा लगाए गए हैं और जेल भेज दिया गया हैं । अब देशभक्ति की प्रमाणिकता दशकों तक बतौर आईपीएस प्रशासनिक भूमिका निभाने वाले दारापुरी जी को भी करना होगा । जबकि भूमि अधिकार को लेकर धरना पुरी तरह शांतिपूर्ण था और उसको सम्बोधित करने आए 82वर्षीय दारापुरी जी जो पार्किसन जैसी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं उन पर 307जैसे अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

दशकों तक आईपीएस प्रशासनिक भूमिका में रहे दारापुरी  की गिरफ्तारी लोकतंत्र विरोधी  : अजय राय

उपजिलाधिकारी नौगढ़ द्वारा राष्ट्रपति महोदया भारत गणराज्य को ज्ञापन भेजने वाले में आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय के अलावा , मजदूर किसान मंच जिला संयोजक रामेश्वर प्रसाद , आईपीएफ नौगढ़ प्रभारी रहीमुद्दीन , आदिवासी नेता गंगा चेरो , समसुदीन ,शम्भु राम , विघावती देवी आदि की लोग शामिल रहें ।


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |