काशी को जल्द मिलेगी वाली है दूसरी वंदेभारत ट्रेन , काशी से स्टील नगरी जमशेदपुर का सफर महज इतने घंटे में !

काशी को जल्द मिलेगी वाली है दूसरी वंदेभारत ट्रेन , काशी से स्टील नगरी जमशेदपुर का सफर महज इतने घंटे में !

टाटा से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे चलेगी। पुरूलिया में 7.18 बजे आगमन और 7.20 प्रस्थान करेगी। इसके बाद बोकारो ये ट्रेन 8.23 बजे पहुंच जाएगी और 8.25 पर यहां से प्रस्थान कर देगी ।

काशी को जल्द मिलेगी वाली है दूसरी वंदेभारत ट्रेन ,  काशी से स्टील नगरी जमशेदपुर का सफर महज इतने घंटे में !

वाराणसी | ट्रांसपोर्ट नगरी हब के रूप में विकसित हो रही वाराणसी को इस त्योहारी सीजन में दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है। वाराणसी से टाटा नगर (स्टील नगरी) तक चलने वाली इस वंदेभारत से 574 किलोमीटर की दूरी महज 7 घंटा 50 मिनट में पूरी होने वाली है। 


इस ट्रेन की औसत स्पीड 73.3 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। रेलवे ने इस ट्रेन की टाइम टेबल को कन्फर्म कर लिया है। हालांकि , अभी रेलवे ने इसके परिचालन के लिए तिथि नहीं घोषित की है। मगर, माना जा रहा है कि दीपावली तक इस ट्रेन की शुरुआत होने की उम्मीद है| 

वाराणसी में दिन के 1.50 मिनट पर पहुंच जाएगी और वाराणसी से दोपहर दोपहर 2.35 बजे प्रस्थान करेगी


रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टाटा से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी। पुरूलिया में 7.18 बजे आगमन और 7.20 प्रस्थान करेगी। इसके बाद बोकारो ये ट्रेन 8.23 बजे पहुंचेगी और 8.25 पर यहां से प्रस्थान करेगी। फिर गया स्टेशन पर 10.58 बजे ट्रेन का आगमन और 11.00 बजे प्रस्थान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर 1.07 में आगमन और 1.12 पर प्रस्थान और वाराणसी दिन के 1.50 मिनट पर पहुंच जाएगी । इस प्रकार वाराणसी से दोपहर दोपहर 2.35 बजे प्रस्थान करेगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय 3.02 में पहुंचकर 3.05 प्रस्थान , गया -5.08 आगमन और 5.10 प्रस्थान, बोकारो स्टील सिटी 7.38 आगमन और 7.40 प्रस्थान, पुरूलिया 8.32 आगमन और 8.34 प्रस्थान और रात के दस बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।

वाराणसी से टाटानगर के बीच तीन ट्रेनें

जमशेदपुर और इसके आसपास क्षेत्रों में पूर्वाचल के लोग काफी संख्या में रहते हैं। वाराणसी से टाटा नगर के बीच तीन ट्रेनों की कनेक्टविटी बन रही है। इसमें टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस गुरुवार और शनिवार को वाराणसी से और सोमवार व बुधवार को टाटानगर से चलती है। जबकि शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन सोमवार को टाटानगर के लिए जाती है और बुधवार को टाटानगर से चलती है। वहीं इसके अलावा पुरी-आनंद विहार नीलाचंल एक्सप्रेस मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से खुलती है।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |

 |