धीना थाना प्रभारी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के लिए बन गए भगवान, अपनी सुरक्षा में परिजनों को किया सुपुर्द

धीना थाना प्रभारी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के लिए बन गए भगवान, अपनी सुरक्षा में परिजनों को किया सुपुर्द

डेढ़गांवा गाँव में शुक्रवार को एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के घूमने की ग्रामीणों की सूचना पर धीना पुलिस ने उसे धीना थाने लाकर उससे पूछताछ कर विक्षिप्त व्यक्ति  के घर वालों को सूचित किया और यहां पहुंचे परिजनों को शनिवार को उनके हाथों ससम्मान सुपुर्द कर दिया गया |

धीना थाना प्रभारी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के लिए बन गए भगवान, अपनी सुरक्षा में परिजनों को किया सुपुर्द
फोटो : मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को उसके परिजनों को सौंपते प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, साथ उसके परिजन और अरुण सिंह


By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print 

धीना,  चंदौली  | स्थानीय थाना अंतर्गत स्थित डेढ़गांवा गाँव में शुक्रवार को एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के घूमने की ग्रामीणों की सूचना पर धीना पुलिस ने उसे धीना थाने लाकर उससे पूछताछ कर विक्षिप्त व्यक्ति  के घर वालों को सूचित किया और यहां पहुंचे परिजनों को शनिवार को उनके हाथों ससम्मान सुपुर्द कर दिया गया |


प्राप्त विवरण अनुसार शुक्रवार को ग्राम डेढ़गांवा में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति घूमते हुए नजर आया, जिसकी सूचना डेढ़गांवा निवासी अरुण सिंह ने थाना स्थानीय पर दिया |  प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव तत्काल मय हमराह वरिष्ठ उप निरीक्षक, मनेश शंकर द्विवेदी द्वारा  थाना धीना पर लाकर उसे जलपान कराकर उससे पूछा गया तो उसने अपना नाम पता विलास राव,नागपुर  तथा अपने लड़के का नाम व मोबाइल नंबर बताया, जिसके माध्यम से उसके परिजनों को अवगत कराया गया |

मानसिक विक्षिप्त युवक को भोजनोंपरांत धीना थाने पर सुरक्षित रखा गया |सूचना पर उसके परिजन शनिवार देर शाम धीना थाने पहुंचे | प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव द्वारा उसके परिजनों में (लड़का का नाम गौरव विलास राव व दामाद अजय नैकर ) को सकुशल व सम्मान पूर्वक सुपुर्द किया गया |


सुपुर्दगी में प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव गुलाबी रंग की टी शर्ट में उनके बाएं मानसिक विक्षिप्त युवक विलास राव, पीछे अरुण सिंह सिर पर सफ़ेद पगड़ी बांधे हुए उनके बाएं , लड़का गौरव विलास राव सुगे कलर का टी शर्ट पहने हुए ,उसके बाएं उसका दामाद अजय नैकर काले रंग की टी शर्ट पहने , प्रभारी के दाहिने डेढ़गांवा का ही व्यक्ति  |

आधार कार्ड पहचान कर प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव बरिष्ठ उप निरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी ने उन्हें सुपुर्दगी नामा लिखवाकर परिजनों को भोजन कराकर सुपुर्द किया | परिजन उसे साथ लेकर उसी समय धीना स्टेशन से ट्रेन पकड़कर मुगलसराय गए | फिर वहां से ट्रेन पकड़कर अपने घर को रवाना हो गये | विक्षिप्त युवकों के भगवान बनें धीना पुलिस के इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है |

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.|