चंदौली : रेमा मोड़ पर टूटी सड़क व जलजमाव से दुर्घटना की आशंका ,पसरी गंदगी ओडीएफ गांवों को चिढ़ा रहे मुंह

चंदौली : रेमा मोड़ पर टूटी सड़क व जलजमाव से दुर्घटना की आशंका ,पसरी गंदगी ओडीएफ गांवों को चिढ़ा रहे मुंह

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मेन सड़क से गांव को जोड़ने वाली सड़कों की बदहाली को दूर करने और साथ ही इसे साफ-सुथरी रखने के निर्देश बराबर देते रहते हैं | 

चंदौली : रेमा मोड़ पर टूटी सड़क व जलजमाव से दुर्घटना की आशंका ,पसरी गंदगी ओडीएफ गांवों को चिढ़ा रहे मुंह

👉 शिकायत के बावजूद अफसरों व जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा

नियामताबाद , चंदौली | स्थानीय विकासखंड की गांव को जोड़ने वाली सड़कों की दुर्दशा से लोग परेशान हो गए हैं |  सड़कों पर पसरी गंदगी ओडीएफ गांव होने को मुंह चिड़ा रहे हैं | शिकायत के बावजूद अफसरों व जनप्रतिनिधियों  के कानों पर जूं तक रेंग नहीं रह रहा है | 

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मेन सड़क से गांव को जोड़ने वाली सड़कों की बदहाली को दूर करने और साथ ही इसे साफ-सुथरी रखने के निर्देश बराबर देते रहते हैं , मगर आलम यह है कि रेमा मोड पर टूटी सड़क पर बराबर जलजमाव के कारण जान मुसीबत में डालकर आज आम आदमी ही नहीं स्कूली बच्चे और शिक्षक भी जाने को मजबूर हैं |

चंदौली : रेमा मोड़ पर टूटी सड़क व जलजमाव से दुर्घटना की आशंका ,पसरी गंदगी ओडीएफ गांवों को चिढ़ा रहे मुंह


 स्थिति यह है कि दोनों तरफ के यातायात मतलब आने-जाने के लिए मात्र 1 फीट ही सड़क बची हुई है और बाकी टूटी हुई है | यह गंदगी से भरी हुई है ,साथ ही सड़क से तालाब जुड़ा होने से दोहरा खतरा बना हुआ है| यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है | 


आश्चर्यजनक पहलू तो यह है कि इस समझ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी सड़कों पर पसरी गंदगी से हालत नारकीय हो गयी है वहीं इन गांवों के ओडीएफ होने के बावजूद भी ज्यादातर ग्रामीण खुले में शौच कर रहे हैं | गुवास से सरने तक सड़क के दोनों और फैली गंदगी से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है |


यह साबित करता है कि स्वच्छता के लिए लाभार्थियों को दिए गए शौचालय के निर्माण में अनियमितताएं हुई है अथवा इनमें जागरूकता की भारी कमी है | सड़कों पर फैल रही गन्दगी की शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान व बीडीओ का इस ओर कोई ध्यान हैं | जबकि इस गन्दगी से संक्रमण रोग फैलने की आशंका बढ़ गयी है | मगर किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रह रहा है | 


चंदौली : रेमा मोड़ पर टूटी सड़क व जलजमाव से दुर्घटना की आशंका ,पसरी गंदगी ओडीएफ गांवों को चिढ़ा रहे मुंह

क्षेत्र के नागरिकों ने सड़क की दुर्दशा और जगह-जगह पथरी गंदगी की ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीएम का ध्यान आकृष्ट  करते हुए मांग किया है कि इस समस्या का निराकरण किया जाए | 


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.|