राष्ट्र की एकता,अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए दिलाई शपथ

राष्ट्र की एकता,अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए दिलाई शपथ

एसपी डा0 अनिल कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए अपना योगदान करने हेतु पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई।

राष्ट्र की एकता,अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए दिलाई शपथ

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली

 चंदौली। एसपी डा0 अनिल कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में उपस्थित रहकर स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए अपना योगदान करने हेतु पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। इसके साथ-साथ जनपद चन्दौली के समस्त पुलिस थानों/चौकियों/कार्यालयों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा शपथ ली गई। 

राष्ट्र की एकता,अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए दिलाई शपथ

पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर हम उनकी अदम्य भावना,दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं। उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे।  सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी राजनीतिक कुशलता, धैर्य और साहस से देश को एकजुट किया।उन्होंने देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा की ताकि आने वाली पीढ़ियां सम्मान,शांति और समृद्धि के साथ रह सकें।

राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक(आपरेशन)अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक व समस्थ शाखा के प्रभारीगण व अन्य अधिकारी -कर्मचारीगण मौजूद रहे।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |