भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से सकलडीहा विधानसभा का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन कस्बा स्थित एक लॉन में हुआ ।
सकलडीहा , चंदौली । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से गुरुवार को सकलडीहा विधानसभा का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन कस्बा स्थित एक लॉन में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके की गई।
मुख्य अतिथि बाल सरक्षण आयोग सदस्य निर्मला सिंह पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की आधी आबादी को सम्मान मिला है। इसके लिए देश की आधी आबादी मोदी सरकार को धन्यवाद व आभार देती है । मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना, प्रधानमन्त्री आवास योजना, इज्जत घर और अन्य योजयाओ को चलाकर आधी आबादी को सम्मान देने का काम किया है ।
मोदी सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर गौरवान्वित करने का अवसर दिया है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सूर्यमुनी तिवारी, ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा जायसवाल व जिला महामंत्री महिला मोर्चा पूजा यादव ने कहा कि महिलाये आत्मनिर्भर के साथ सुरक्षित और शिक्षित हो रही है। डबल ईंजन की सरकार में महिलायें रोजगार के साथ सरकारी नौकरी से स्वालंबी बनी है।
इस मौके पर विजय गुप्ता, पूनम चौहान, संजय पाण्डेय, जितेंद्र पाण्डेय, किरन शर्मा, शायरा बानो, रीना तिवारी, ज्योती जायसवाल, रेखा निषाद, मंजू राजभर, अर्चना विधार्थी, मालती गुप्ता सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।