मिशन शक्ति 2.0 महिला सशक्तिकरण के तहत बृहस्पतिवार को महिलाओं को दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सकलडीहा, चंदौली । मिशन शक्ति 2.0 महिला सशक्तिकरण के तहत बृहस्पतिवार को महिलाओं को दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विकास खण्ड कार्यालय में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी केके सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षण में समूह की 35 महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण करा कर उन्हे आत्म निर्भर बनाया जायेगा। जिससे वह आर्थिक लाभ कमाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे तरह से कर सके। बीडीओ केके सिंह ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर सरकार का जोर है। जिसके तहत विभिन्न योजना के तहत उन्हें प्रशिक्षण शुरू किया गया है।
इस मौके पर आर सेटी डायरेक्टर स्मिता वर्मा, यूबीआई प्रबन्धक जय प्रकाश यादव, बीएमएम समर नाथ वर्मा, वरिष्ठ सहायक एजाज अहमद, प्रशिक्षक कपिल देव सिंह सहित काफी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित रही।