दुर्गा पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने को मंगलवार को धीना थाना परिसर में पूजा समितियों व रामलीला आयोजको की बैठक बुलाई गई।
![]() |
फोटो- धीना थाना में दुर्गा पूजा सकुशल सम्पन्न कराने को शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते पुलिस उपाधीक्षक राजेश राय |
👉पूजा पंडाल में प्लास्टिक एव थर्माकोल का प्रयोग न करे : राजेश राय
👉पंडाल की सुरक्षा को समितियों का करें गठन
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
धीना, चंदौली | दुर्गा पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने को मंगलवार को धीना थाना परिसर में पूजा समितियों व रामलीला आयोजको की बैठक बुलाई गई।बैठक में उपस्थित लोगों को अपने सम्बोधन में पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा राजेश राय ने कहा की पूजा पंडाल में प्लास्टिक एव थर्माकोल का प्रयोग न करे।साथ ही पंडाल की सुरक्षा में समितियों का गठन कर उसमें हर वर्गों को शामिल करें।पंडाल में बिजली का नंगा तार न हो।इसके साथ ही फायर अग्नि शमन केंद्र से सम्पर्क करकेअग्नि शमन यंत्र लगाए ।
उन्होंने कहा मूर्ति विसर्जन गंगा नदी में नही तालाब में किया जाय।। मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन के समयतक अश्लील गाने नही बजने चाहिये साथ डी जे का प्रयोग प्रतिबंधित है।इस अवसर थाना प्रभारी रमेश यादव,ने बैठक में सभी रामलीला और दुर्गा पूजा आयोजकों से बारी बारीसे रामलीला की शुरुवात मूर्ति स्थापनाके साथ साथ अन्य समारोह किये जाने के विषय में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये |
शासन की नीतियों के विषय में क्या क्या त्यौहार में पालन करना है विधिवत बताया और उसका पालन करने की अपील की साथ यह भी कहा कि अपने वालांटियर रखें जो सुरक्षा में चौकस रहें फ़ोर्स भी ड्रेस में सादे में महिला पुलिस भी रहेगी मैं स्वयं चक्रमण करता रहूंगा कही कोई अराजक तत्व की जानकारी हो तुरंत पुलिस को सूचित करें |आपका नाम गोपनीय रहेगा |जो अशांति पैदा करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी |
इस अवसर पर पत्रकार, गणमान्य व्यक्ति दुर्गा पूजा के आयोजक रामलीला समिति के लोग ग्राम प्रधान,चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव गुप्ता,चौकी प्रभारी महुँजी राजेश कुमार राय उप नि हरिनाथ यादव,वरिष्ठ उप नि मनेश शंकर द्विवेदी, शिवशंकर सिंह, राजेश राय, राम नयन यादव,सुदामा जायसवाल,अतुल सिंह,रामकेर,दिलशेर,रहमान अंसारी, राजकुमार गुप्ता पंकज शुक्ला, अरविन्द उपाध्याय, संजय जायसवाल सहित अन्य उपस्थित लोग उपस्थित रहे।