लखनऊ: प्रेम यादव के मकान पर अब चलेगा बुलडोजर, लगाया गया लाल निशान

पूर्वांचल के देवरिया कांड में मुख्य आरोपी स्वर्गीय प्रेम यादव के मकान पर बुलडोजर चलना अब तय हो चुका है।


देवरिया । पूर्वांचल के देवरिया कांड में मुख्य आरोपी स्वर्गीय प्रेम यादव के मकान पर बुलडोजर चलना अब तय हो चूका है। दोबारा पैमाइश में मकान और झोपड़ी आदि सरकारी व स्कूल की जमीन पर बनने की पुष्टि हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन ने बेदखली आदेश के तहत मकान पर लाल निशान अंकित कर दिया  है। इससे साफ हो गया कि उसे  निर्माण जल्द ही धराशायी किया जाएगा। हालांकि, इस बात अभी कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।

जब पहली बार की पैमाइश में अवैध कब्जे की बात सामने आने के बाद प्रशासन ने प्रेम यादव के घर पर सबसे पहने नोटिस चस्पा की थी। अवैध कब्जे का 32 हजार रुपए जुर्माना जमा कराने और कब्जे की बाबत पक्ष रखने को कहा गया था। फिर शनिवार को प्रेम यादव के परिवारीजन अपना पक्ष रखा गया। इस पर सुनवाई के क्रम में सोमवार को प्रशासनिक अफसरों के साथ राजस्वकर्मियों की टीम फतेहपुर गांव के अभयपुर टोले में प्रेम के घर की दोबारा पैमाइश कराई गयी थी । 

हालांकि इसके विरोध में सपा ओर प्रेम के समर्थकों ने काफी हंगामा खड़ा कर दिया था , लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर भगा दिया। यह पैमाइश देर शाम तक चलती रही। फिर सामने इसका परिणाम आया। प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रेम यादव का आलीशान दो मंजिला मकान, जहां खलिहान, नवीन परती और स्कूल की जमीन पर बना है, वहीं वन विभाग की जमीन पर झोपड़ा बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पहली पैमाइश में मकान की बाउंड़ी और झोपड़ी आदि को मिलाकर तकरीबन 25 फीसदी क्षेत्र पर ही अवैध कब्जा पाया गया था |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |