हाईवे पर एक चलती कार आग का गोला बन गई | खबर पाकर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने में जुट गयी |
👉कार सवार युवक अलीगढ़ से जा रहा था बुलंदशहर
अलीगढ़ | हाईवे पर एक चलती कार आग का गोला बन गई | खबर पाकर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने में जुट गयी | यह घटना बीती रात की है | बताया जाता है कि अलीगढ़ के थाना गभाना इलाके में जीटी रोड स्थित पला सल्लू के समीप चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लग गयी |
पहले चलती हुई कार से आग की चिंगारी उठने लगी थी , फिर देखते-देखते पूरी कार धुन -धुन करके जलने लगी | कार चालक ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई | एक युवक अलीगढ़ से बुलंदशहर जा रहा था तभी यह घटना हुयी| घटना की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी | खबर पाकर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पायी |