IAS-PCS Officer Transfer: आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती

IAS-PCS Officer Transfer: आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश में कई जिलों के आईएएस और पीसीएस अफसर बदले गए हैं। देर रात आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ है। 

IAS-PCS Officer Transfer: आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती


👉अभिषेक गोयल (IAS 2016) वीसी वाराणसी प्राधिकरण से विशेष सचिव खाद्य रसद बनें 

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में कई जिलों के आईएएस और पीसीएस अफसर बदले गए हैं। देर रात आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ है। 

निधि बंसल (IAS 2020) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी को CDO सीतापुर बनाकर भेजा  गया है। आईएस अक्षत वर्मा वाराणसी के नए नगर आयुक्त होंगे। वहीं पुलकित गर्ग को वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गयी है 

वाराणसी में नगर आयुक्त रहे शिपू गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। सत्यप्रकाश, अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर तैनाती हुयी है । अभिषेक गोयल (IAS 2016) वीसी वाराणसी प्राधिकरण को विशेष सचिव खाद्य रसद बना दिया गया है।


पीसीएस अफसरों के भी हुए तबादले

पीसीएस राम शंकर प्रथम ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण का तबादला कर दिया गया है। पीसीएस राम शंकर अलीगढ़ के नये सिटी मैजिस्ट्रेट बनाये गये हैं। पीसीएस श्याम कुमार एसडीएम वाराणसी से अब एसडीएम गोंडा होगें । पीसीएस रश्मि कुमारी को एसडीएम बरेली से एसडीएम मुरादाबाद बनाया गया है। पीसीएस आशाराम वर्मा को एसडीएम रायबरेली से एसडीएम मिर्जापुर बनाया गया है। पीसीएस सचिन राजपूत को एसडीएम पीलीभीत से एसडीएम मुरादाबाद हुए हैं।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |