मेडिकल कॉलेज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम साहब क्यों भड़के !

मेडिकल कॉलेज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम साहब क्यों भड़के !

डीएम निखिल टी फुंडे ने निर्माणधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज नौबतपुर एवं पं कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

मेडिकल कॉलेज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम साहब क्यों भड़के !

 👉जिलाधिकारी ने परखी निर्माण कार्य की गुणवत्ता
👉मेडिकल कॉलेज निर्माण की धीमी प्रगति लगाई फटकार
👉सीएमएस निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें 


चंदौली। डीएम निखिल टी फुंडे ने निर्माणधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज नौबतपुर एवं पं कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। वे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भड़क गए | 

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्तकिया |  उन्होंने  कार्यदायी संस्था को कहा कि मैन पावर बढ़ाकर तेजी से निर्माणाधीन कार्य को पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और हिदायत दिया और साथ ही कहा  कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कोताही न बरती जाए | 
मेडिकल कॉलेज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम साहब क्यों भड़के !

डीएम ने कहा कि समय-समय पर मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच टेक्निकल टीम के द्वारा कराया जाय। उन्होने कार्यदायी संस्था से परियोजना के पूर्ण होने की निर्धारित अवधि तथा कार्याें में प्रयोग होने वाले मैटेरियल्स की भी जानकारी ली तथा नक्शा के माध्यम से निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण में प्रयोग होने वाले मैटेरियल्स की जॉच सरकारी लैब में ही कराएं तथा निर्माण में गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल्स का प्रयोग होना चाहिए । उन्होंने कहा कि किसी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी | 

मेडिकल कॉलेज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम साहब क्यों भड़के !

जिलाधिकारी ने पं. कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण के दौरान बिजली आपूर्ति की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली। साथ ही कहा कि अगले निरीक्षण में कार्य की बेहतर प्रगति दिखने को कहा | 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें