रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बाजार में एक और नए 4G फोन को लाया है | इसका नाम Jio Phone Prima 4G रखा है |
👉फोन के यूजर वॉट्सऐप, फेसबुक के साथ जियो सिनेमा और जियो पे की सर्विस को भी आराम से कर सकेंगे ऐक्सेस
👉सिंगल सिम स्लॉट वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए आपको ब्लूटूथ 5.0 व फोन की बैटरी 1800mAh की
Tech News : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बाजार में एक और नए 4G फोन को लांच किया है | इसका नाम Jio Phone Prima 4G रखा है। कंपनी ने नई दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 इवेंट में इस फोन से पर्दा को उठाया।
इस लेटेस्ट फोन कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें कंपनी वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे ऐप भी उपलब्ध करा रही है। यह फोन कंपनी की ई-रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। इसे यूजर आकर्षक ऑफर्स के साथ जियो मार्ट से भी खरीद सकते हैं। ब्लू और येलो कलर वेरिएंट में आने वाले इस फोन की कीमत मात्र 2599 रुपये है। कंपनी ने कहा कि फोन का ऑफिशियल लॉन्च दिवाली पर हो जायेगा । वहीं, जियो मार्ट के अनुसार यह फोन अभी केवल दिल्ली और मुंबई में ही डिलिवरी के लिए तैयार हो पायेगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन क्या है ?
कंपनी इस फोन में 320x240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 2.4 इंच का शानदार TFT डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन के बैक रैनल पर राउंडेड डिजाइन के अंदर जियो का लोगो भी मौजूद है। यहीं पर कंपनी फ्लैश लाइट और कैमरा भी दे रही है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। जियो का यह लेटेस्ट फोन 512MB रैम से लैस है। इसकी मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
राउंड एज डिजाइन वाला यह फोन ARM Cortex A53 प्रोसेसर पर काम कर रहा है। इस फोन में एंटरटेनमेंट के लिए कंपनी एफएम रेडियो फीचर भी ऑफर की है। ओएस की बात करें तो यह फोन KaiOS पर काम करता है। सिंगल सिम स्लॉट वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए आपको ब्लूटूथ 5.0 देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 1800mAh की है।
कंपनी इस फोन में यूट्यूब, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन और जियो न्यूज जैसे इनबिल्ट ऐप ऑफर की है। इसके अलावा इस फोन के यूजर वॉट्सऐप, फेसबुक के साथ जियो सिनेमा और जियो पे की सर्विस को भी आराम से ऐक्सेस कर सकेंगे।