कमालपुर कस्बा में ईदगाह के पास स्थित प्राचीनतम अखाड़े में विराट दंगल के आयोजन में बुधवार को मु दिलशेर ने दो महिला पहलवानों का आपस में हाथ मिलान कराया |
![]() |
फोटो -अखाढ़े में दोनों महिला पहलवानों का हाथ मिलाते हुवे मु दिलशेर |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
धीना |कमालपुर कस्बा में ईदगाह के पासस्थित प्राचीनतम अखाड़े में विराट दंगल के आयोजन में बुधवार को मु दिलशेर ने दो महिला पहलवानों का आपस में हाथ मिलान कराया |
माटी गाँव निवासी बबलू पहलवान ने दो महिलापहलवान क्रमशः खुशबु गोरख पुर, प्रीति विहार को कमालपुर में आयोजित विराट दंगल समारोह में प्रस्तुत कर दंगल को रौनक़ को बढ़ा दिया |जिसका ग्राम पंचायत रैथा प्रधान प्रतिनिधि व पत्रकार ने अखाड़े में दोनों पहलवानों का हाथ मिलान कराया |
उक्त अवसर पर दयाराम यादव, सोनू यादव, अखिलेश सिँह, ग्राम प्रधान, उद्योग ब्यापार मंडल अध्यक्ष कमालपुर सुदामा जायसवाल, अरुण जायसवाल, अरविन्द वर्मा, नीरज अग्रहरी, पीयूष यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, मनोज यादव, प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, चौकी इंचार्ज कमालपुर सुग्रीव गुप्ता,उप निरीक्षक हरिनाथ यादव, राशिद खान और काफ़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे |अध्यक्षता दया राम यादव संचालन प्रोफेसर अतहर हुसैन ने किया |
