शिव सरोवर की पानी दूषित व दुर्गंध देने से कस्बावासियों में नाराजगी

शिव सरोवर की पानी दूषित व दुर्गंध देने से कस्बावासियों में नाराजगी

आरोप है कि नाला निर्माण कार्य अधूरा होने कारण दर्जनों घरों का दूषित पानी कस्बा के प्राचीन शिव सरोवर में बहाया जा रहा है। 


सकलडीहा। चन्दौली सैदपुर मार्ग चौड़ीकरण की वजह से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा  नाला का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। आरोप है कि नाला निर्माण कार्य अधूरा होने कारण दर्जनों घरों का दूषित पानी कस्बा के प्राचीन शिव सरोवर में बहाया जा रहा है। 

सरोवर का पानी दूषित और बदबू देने से कस्बावासियों में भारी नाराजगी है। बुधवार को देर रात दूषित पानी में मूर्ति का विसर्जन को लेकर जमकर घंटो हंगामा हुआ। अधिकारियों की सूझबूझ से शांतिपूर्वक मूर्ति विसर्जन का कार्य पूरा कराया गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।


पीडब्ल्यूडी विभाग की  लापरवाही के कारण कस्बावासियों में नाराजगी बढ़ने लगी है। आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान नाला का निर्माण कार्य धीमी गति से किये जाने के कारण जगह- जगह नाला में गंदा पानी जमा हुआ है। जिससे संक्रामक रोग का भय लोगों को सताने लगा है। वही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाला में जमा पानी को ईंजन के माध्यम से पाइप लगाकर कस्बा के प्राचीन सरोवर में गिराया जा रहा है। 


जिसके कारण सरोवर का पूरा पानी दूषित और बदबू दे रहा है। मंदिर पर दर्शन पूजन के लिये आने जाने वाले लोग दुर्गंध से परेशान है। बुधवार को देर शाम दूषित पानी में मूर्ति विसर्जन को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। अधिकारियों की सूझबूझ के कारण किसी तरह देर रात तक मूर्ति का विसर्जन शांति पूर्वक कराया गया। उधर बीडीओ केके सिंह ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए शीध्र ही समाधान का भरोसा दिया है।


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |