लखनऊ: दंपती से फोन पर झगड़ने के बाद छात्रा ने की थी सुसाइड , जानें पूरा मामला

लखनऊ: दंपती से फोन पर झगड़ने के बाद छात्रा ने की थी सुसाइड , जानें पूरा मामला

राजधानी में पीजीआई थानाक्षेत्र के साउथ सिटी में इण्टरमीडिएट की छात्रा दीपाली कटियार (17) ने कानपुर देहात के रहने वाले दपंती से परेशान होकर सुसाइड कर ली |

लखनऊ: दंपती से फोन पर झगड़ने के बाद छात्रा ने की थी सुसाइड , जानें पूरा मामला

👉पिता ने दंपती समेत तीन लोगों के खिलाफ पीजीआई थाने में दर्ज कराई एफआईआर


लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । राजधानी में पीजीआई थानाक्षेत्र के साउथ सिटी में इण्टरमीडिएट की छात्रा दीपाली कटियार (17) ने कानपुर देहात के रहने वाले दपंती से परेशान होकर सुसाइड कर ली | आरोपित दंपती ने छात्रा को फोन पर अपशब्द बोले थे। इस बात से आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। छात्रा के पिता ने दंपती समेत तीन लोगों पर बेटी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर अनीश कटियार के मुताबिक बेटी दीपाली उर्फ दीपिका निजी स्कूल में इण्टरमीडिएट में पढ़ती थी। बीते 24 सितंबर की दोपहर दीपाली का शव घर के अंदर दुपट्टे से लटकता मिला था। लिखित शिकायत में पिता अनीश ने बताया कि घटना वाले दिन कानपुर देहात डेरापुर निवासी अजय उर्फ बाबू ने उन्हें फोन किया।

बाबू ने बताया कि दीपाली खुदकुशी करने जा रही है। इसके बाद अनीश कटियार भागते हुए घर पहुंचे। पत्नी रीना को भी फोन कर बुला लिया। कमरे का दरवाजा बंद मिला। पुलिस के गेट तोड़ने पर अनीश और रीना को बेटी का शव लटकता मिला था । पिता अनीश का आरोप है कि अजय, उसका बेटा अंशुल और बहू अंजली काफी दिनों से बेटी दीपाली को परेशान कर रहीं थीं ।

अंशुल और दीपाली के बीच फोन पर बात होने का मिथ्या आरोप लगाते हुए अंजली ने गाली गलौज की थी। इस वजह से आहत होकर मेरी बेटी ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू है।


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.|