सपा नेता आजम खां को एक और झटका: जौहर ट्रस्ट से वापस ली जाएगी स्कूल की जमीन, कैबिनेट ने लगाई मुहर

सपा नेता आजम खां को एक और झटका: जौहर ट्रस्ट से वापस ली जाएगी स्कूल की जमीन, कैबिनेट ने लगाई मुहर

कैबिनेट में रामपुर में मौलाना मो. जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन व भूमि वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है |

सपा नेता आजम खां को एक और झटका: जौहर ट्रस्ट से वापस ली जाएगी स्कूल की जमीन, कैबिनेट ने लगाई मुहर
सपा के दिग्गज नेता आजम खां, File Photo

लखनऊ | जेल में बंद सपा के दिग्गज नेता आजम खां को योगी सरकार की तरफ से एक और बड़ा झटका लगा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में रामपुर में मौलाना मो. जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन व भूमि वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।


उल्लेखनीय हो कि सपा सरकार में नियम कानून के शर्तों की अनदेखी करके विद्यालय की जमीन जौहर ट्रस्ट को मात्र 100 रुपये सालाना के किराये पर दे दी गई थी। इस मामले में शिकायतकर्ता विधायक आकाश सक्सेना का आरोप रहा कि सपा कार्यकाल में आजम ने मुर्तजा विद्यालय की जमीन को जौहर ट्रस्ट के नाम करवा लिया था। इसके बाद इसमें बाद में रामपुर पब्लिक स्कूल खोल दिया गया ।
 

भाजपा विधायक का आरोप था कि रामपुर शहर स्थित यह जमीन 3825 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसी में सपा का कार्यालय भी है। जमीन की कीमत सर्किल रेट के हिसाब से 10 करोड़ होगी , जबकि मार्केट रेट 100 करोड़ से अधिक है। डीएम रामपुर की जांच रिपोर्ट के आधार मानते हुए योगी सरकार ने इस जमीन को माध्यमिक शिक्षा को लौटाने का फैसला किया। जिसे आज कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी 

अखिलेश यादव बोले, ये ठीक नहीं परंपरा 


जौहर ट्रस्ट की जमीन को कैबिनेट के फैसले से वापस लिए जाने पर अखिलेश ने कहा कि इस परंपरा को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। इस तरह के निर्णय आगे आने वाली सरकार भी लेगी। उन्होंने कहा यूपी में समाजवादी सरकार बनने पर स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों के लिए मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |