वायरल बुखार और डेंगू चौतरफा फैला है। लगभग हर अस्पतालों में बेड, डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की कमी के कारण बुखार से ग्रस्त लोंगो को परेशान होना पड़ रहा हैं |

कोरोना की तरह डेंगू रोकथाम में हो रही लापरवाही
👉वायरल बुखार व डेंगू के इलाज के लिए दवा व बेड की लगभग हर अस्पताल में हैं कमी : अजय राय
चंदौली | उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार और डेंगू चौतरफा फैला है। लगभग हर अस्पतालों में बेड, डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की कमी के कारण बुखार से ग्रस्त लोगोें को परेशान होना पड़ रहा हैं उनकी मौतें तक हो रही हैं।आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने यहां जारी बयान में कहा है |
इनके मुताबिक वाराणसी में बीएचयू के अस्पताल में मरीजों की भीड़ के कारण बिना इलाज कराएं प्राइवेट नर्सिंग अस्पताल में भर्ती हो रहें हैं ! एक - एक परिवार में कई लोग एक ही साथ ही डेंगू के चपेट में हैं! वही सर सुंदरलाल अस्पताल में तो एक बेड पर दो-दो मरीज लिटाये गये हैं। कई सरकारी अस्पताल में तो यहां तक की जमीन पर लिटाकर पानी का बोतल लटका दिया जा रहा हैं !
सरकारी जांच में भी लापरवाही हो रहीं हैं | सरकारी डाक्टर अपने कमीशन के चक्कर में बाहर से जांच कराने की सलाह ही नहीं दे रहें हैं वहीं कहां से किस पैथालॉजी सेंटर से जांच करानी हैं यह भी सलाह दे रहें हैं ! पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश में भयावह स्थिति बनी हुई है। प्राईवेट डाक्टर तो डेंगू व वायरल बुखार के ईलाज के नाम पर दवा का ओवरडोज चला दे रहें हैं और मरीजों के परिजनों का आर्थिक शोषण भी कर रहें हैं !
आईपीएफ नेता ने आरोप लगाया कि उ0प्र0 की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बड़े बड़े दावे करती है किन्तु जमीनी हकीकत बताती है कि सभी दावे खोखले हैं। भाजपा सरकार को युद्ध स्तर पर वायरल बुखार व डेंगू के चपेट में आए मरीजों की जान बचाने और राहत देने का काम करना चाहिए। अस्पतालों में पर्याप्त दवायें, अतिरिक्त बेड, डाक्टरों तथा नर्सों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग उठाई हैं!
उन्होंने चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष से मिलकर नगर में मच्छर मारने की दवा की छिड़काव करने , गंदी नाले - नाली की सफाई करने व पानी सप्लाई करने वाली टंकी में ब्लिचिंग पाउड़र डालने की मांग किया और जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में मरीजों का समुचित ईलाज हों इसके लिए सीएमएस व अस्पताल प्रभारी से भी मुलाकात किया !