कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था |
लखनऊ,पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था। इसके जवाब में अजय राय ने भी इंडिया गठबंधन के धर्म को समझते हुए अखिलेश यादव को मीडिया के जरिये जवाब दे दिया । अजय राय के लिए बोले गए शब्दों की कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ही आलोचना कर दी है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आज उन्होंने एक सन्देश लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि हम तो अखिलेश यादव को माननीय कहते है, लेकिन उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है। ये तो पार्टी नेतृत्व की तौहीन हुई ।