श्रम विभाग ने एक कैबिनेट प्रस्ताव के बाद सीएम के सुझावों को शामिल करते हुए चीफ सेकेट्री दुर्गाशंकर मिश्र ने बैठक कर इसे अंतिम रूप दिया।इंटर से ज्यादा पढ़े लिखे लोंगो को चतुर्थ श्रेणी में नौकरी नहीं मिलेगी, जानिए- किसका सेलेक्शन होगा |
लखनऊ | श्रम विभाग ने एक कैबिनेट प्रस्ताव 10 अक्तूबर को शासन को भेजा था। सीएम के सुझावों को शामिल करने के बाद इस नए प्रस्ताव पर अगले ही दिन मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने बैठक करके इसे अंतिम रूप दे दिया।
यूपी सरकार आउटसोर्सिंग से होने वाली कर्मचारियों की भर्ती व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव की है। अब चतुर्थ श्रेणी के पदों पर उच्चतम शैक्षिक योग्यता अधिकतम 12 वीं पास निर्धारित की गयी है। स्नातक, एमए व उच्च डिग्रीधारक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। समान प्रकृति के कामों के लिए अब समान पदनाम, न्यूनतम शैक्षिक अर्हता और व न्यूनतम मानदेय भी तय हो जाएगा।
प्रदेश के सरकारी विभागों व उनके अधीनस्थ संस्थाओं में आउटसोर्सिंग के जरिए कार्मिकों को सेवा में रखे जाने की व्यवस्था की गयी है। काफी दिनों से कर्मचारी संगठन आउटसोर्सिंग से रखे जाने वाले कर्मियों के शोषण व उत्पीड़न की शिकायतें करते रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस व्यवस्था में अतिशीघ्र सुधार के निर्देश दिए थे।
इसके बाद शासन के श्रम विभाग ने मौजूदा व्यवस्था में सुधार के लिए एक कैबिनेट प्रस्ताव तैयार कर 10 अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत दिया। फिर सीएम ने कैबिनेट प्रस्ताव में कई महत्वपूर्ण बदलाव करने को सुझाव दिए।उनके सुझावों को शामिल कर एक नया प्रस्ताव लाने को कहा था।
इसके बाद शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 11 अक्तूबर को मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक की थी । इसमें नए कैबिनेट प्रस्ताव से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अब इसे नए प्रस्ताव में शामिल कर इसकी मंजूरी ली जाएगी।
निम्नलिखित होंगे आउटसोर्सिंग नीति के लिए प्रस्तावित महत्वपूर्ण बिंदु
- चतुर्थ श्रेणी, लिपिकीय, तृतीय श्रेणी/तकनीकी व सुपरवाइजरी प्रकृति के कार्यों के लिए मैनपॉवर लिए जाने की व्यवस्था में रिक्तियों के सापेक्ष 25 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची बनाने का प्रस्ताव था। अब तय हुआ है कि ऐसे कार्यों के लिए कोई प्रतीक्षा सूची नहीं बनेगी। सिर्फ रिक्तियों के सापेक्ष ही चयन होगा। अभ्यर्थी यदि पद ग्रहण नहीं करते हैं या बाद में पद छोड़ देते हैं तो उस रिक्ति को नए सिरे से भर लिया जाएगा।- आउटसोर्सिंग के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता के आधार पर ही मेरिट तय करने का प्रस्ताव किया गया था। अब विचार-विमर्श में सामने आया है कि न्यूनतम शैक्षिक अर्हता से उच्च शैक्षिक अर्हताधारी अभ्यर्थी यदि चयनित होते हैं, तो वे निर्धारित कार्य निष्ठापूर्वक नहीं करते हैं। तय हुआ कि चतुर्थ श्रेणी के पदों के सापेक्ष न्यूनतम व अधिकतम अर्हता तय कर दी जाए। अधिकतम अर्हता से अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी अपात्र हो जाएंगे।- चतुर्थ श्रेणी की प्रकृति के पदों (वे पद मानकीकरण सूची में हों अथवा उनका निर्धारण प्रशासकीय विभाग ने किया) की न्यूतनम शैक्षिक अर्हता कक्षा आठ उत्तीर्ण व अधिकतम 12वीं उत्तीर्ण को ही लिया जायेगा ।- आउटसोर्सिंग में कई पद समान प्रकृति के होने के बाजवूद अलग-अलग विभागों में इनके पदनाम, न्यूनतम शैक्षिक अर्हता व मानदेय भिन्न भिन्न है। यह तय हुआ कि समान प्रकृति के पदों का चिह्नांकन करते हुए उनके पदनाम, न्यूनतम शैक्षिक अर्हता व न्यूनतम मानदेय का मानकीकरण होगा ।- मानकीकरण का काम मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय समिति ही करेगी। समिति तीनों तरह के पदों-चतुर्थ श्रेणी, लिपिकीय/तृतीय श्रेणी तथा तकनीकी व सुपरवाइजरी प्रकृति के पदों के पदनाम, न्यूनतम शैक्षिक अर्हता व न्यूनतम मानदेय मानकीकरण कर सूची भी जारी करेगी। मानकीकरण सूची में संशोधन भी यही समिति करेगी।- ऐसे पद जो मानकीकृत सूची में नहीं हैं व जिस पर कोई विभाग तैनाती करना चाहता है, ऐसे पदों के पदनाम, न्यूनतम शैक्षिक अर्हता व मानेदय का निर्धारण विभाग द्वारा स्वयं किया जाएगा।- यदि कोई विभाग मानकीकरण सूची में तय न्यूनतम मानदेय से अधिक मानदेय देना चाहता है तो वह वित्त विभाग की सहमति लेकर दे सकेगा।
- आउटसोर्सिंग सेवाओं के नवीनीकरण के समय प्रमुख नियोक्ता की संस्तुति पर ही किसी कार्मिक को हटाया जा सकेगा। कार्मिक को सेवा से हटाने से पूर्व सेवा प्रदाता द्वारा प्रमुख नियोक्ता को स्पष्ट कारण बताते हुए अनुमति प्राप्त करनी होगी।
ये भी सबसे बड़ा अहम बिंदू
- यूपी में तकरीबन 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर काम करते हैं।- आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों को न्यूनतम 7000 रुपये और अधिकतम 14 हजार रुपये ही वेतन दिया जा रहा है। कई विभागों में कार्य की प्रकृति के अनुसार कुछ अधिक वेतन है।- प्रदेश में नगर विकास और स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में आउटसोर्सिंग से लिए गए कर्मी कार्यरत हैं।- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सीतापुर में सफाईकर्मियों को न्यूनतम वेतन की गारंटी देने का एलान किया। कई कर्मचारी संगठन चयन के समय न्यूनतम 18 हजार रुपये देने की मांग उठा रहे हैं।