जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार गण, दोनों बार एसोसिएशन की अध्यक्ष, महामंत्री के साथ राजस्व वादों के समयबद्ध निस्तारण हेतु बैठक आयोजित हुई |
👉डीएम ने राजस्व वादों के निस्तारण में राजस्व कर्मियों को दिए कड़े निर्देश
👉बेहतर कार्ययोजना बनाकर धारा-24 धारा-34 धारा-116 का समयबद्ध रूप से करें निस्तारण
चंदौली | जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में राजस्व वादों के समयबद्ध निस्तारण हेतु दोनों बार एसोसिएशन, समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदारगण एवं संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान कहां कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा राजस्व वादों के समयबद्ध निस्तारण हेतु दोनों बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों, समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदारगण एवं संबंधित अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जाए, जिससे उपरोक्त सभी प्रकरण के वादों एवं अन्य भूमि से संबंधित विवादों का निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने स्तर से बेहतर कार्य योजना बनाते हुए विशेष अभियान चलाकर राजस्व वादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। धारा-24 धारा 34 धारा 116 का समयबद्ध निस्तारण किया जा सके।
आइजीआरएस पर प्राप्त भूमि प्रकरण तेजी से किया जाए निस्तारित
आइजीआरएस पर प्राप्त भूमि प्रकरणों में तेजी से निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि न्यायालय एवं आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा प्रतिदिन किया जाय। राजस्व वादों का निस्तारण सप्ताह के सभी पांचो दिन किया जाए।
जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण किए जाने तथा आईजीआरएस, संपूर्ण समाधान दिवस एवं भूमि विवादों से संबंधित समस्त शिकायतों के निस्तारण की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए उनका समय के भीतर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए, निर्धारित समय-सीमा से ज्यादा अवधि का बचना नही चाहिए।
यदि पैमाइश के मामले में पुलिस बल की आवश्यकता हो तो वह भी लिया जाए इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जरूरत पड़ने पर आवश्यक सहयोग लिया जाय। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त/रा0 अभय पाण्डेय, समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदारगण, दोनों बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अधिवक्तागणों सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।