आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन कल्याणकारी योजनाओं को मुहैया कराने हेतु अनवरत शिकायतें प्राप्त होती है।
👉ताकि समस्याों का निराकरण , आवदेन - पात्रता की अद्यतन स्थिति तत्काल पता चले
By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली
चन्दौली | डीएम निखिल टी फुंडे ने मातहत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।
आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन कल्याणकारी योजनाओं को मुहैया कराने हेतु अनवरत शिकायतें प्राप्त होती है। इसके साथ ऐसे नागरिक भी आते है, जिनकी समस्या निराकरण तत्काल करायी जा सकती या फिर जिनके आवदेन -पात्रता की अद्यतन स्थिति तत्काल देखी जा सकती है।
जन कल्याणकारी सुविधायें तत्काल उपलब्ध कराने हेतु आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा स्टाल (कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित) लगाया जाना आवश्यक है:-1- स्वास्थ्य विभाग2-आपूर्ति विभाग3- प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना (कृषि विभाग)4- पेंशन सम्बन्धी (समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अल्प संख्यक कल्याण, जिला प्रोबेशन)5- सहज जन सेवा केन्द्र
उपरोक्त सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपना-अपना स्टाल लगाकर अपने विभाग से सम्बन्धित लाभार्थियों को त्वरित लाभान्वित कराना सुनिश्चित करेंगे।