जनपद के सीएचसी कर्मा पर आयोजित क्लस्टर प्रशिक्षण में दूसरे दिन भी चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों ने प्रतिभाग किया |
सोनभद्र | जनपद के सीएचसी कर्मा परआयोजित क्लस्टर प्रशिक्षण में दूसरे दिन भी चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों ने प्रतिभाग किया | कंपनी द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए | एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचने के दौरान मरीज के ट्रीटमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई |
RM सुमित कुमार दुबे ने प्रशिक्षण सत्र के दूसरे बैच को ट्रेनिंग दी गयी | उन्होंने बताया कि सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर और बनारस जिले से आए 33 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन(emt) एम्बुलेंस 102 व 108 के कर्मचारी थे | जीवी के ईएमआई द्वारा ट्रेनर मनोज कुमार व धीरज गुप्ता ने सभी EMTको कार्डियो, पलमोनरी रेसिटेशन (PCR)के बारे में अच्छी तरह से समझाया |