धीना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण हेतु दोनों पक्षों को बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेंज दिया | घटना की वजह रास्ते का विवाद बताया गया है |
Photos 1-दाहिने- विकलांग विद्यावती के खेत में रखा गिट्टी, बालू, ईंट व बाएं बांये -विकलांग विद्यावती (65 वर्षीय |
2-नीचे चकरोड पर रखा विद्यावती का ईंट
By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली
जनपद के धीना थाना अंतर्गत स्थित रैथा गाँव में एक ही समुदाय के लोगों में आपस में मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों को चोटे आयीं | धीना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण हेतु दोनों पक्षों को बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेंज दिया | घटना की वजह रास्ते का विवाद बताया गया है |
प्राप्त जानकारी अनुसार धीना थाना क्षेत्र निवासिनी विद्यावती देवी 65 वर्ष को मुख्यमंत्री विकलांग आवास मिला हुआ है, जिसके निर्माण हेतु विद्यावती देवी विकलांग ने गिट्टी, बालू को राम उग्रह राम के खेत में गिराकर ढोकर अपने खेत में पहले ही रख दी थी |
ईंट को चकरोड में गिरवाकर अपने पति राम भजन, अपने पुत्र अजीत कुमार को साथ लेकर ढो रही थी | इसी बीच उसके पट्टीदार हीरा लाल 45वर्ष वहां पहुंचकर चकरोड में रखी ईंट को खेत में रखा होने को लेकर तू-तू मैं -मैं दोनों पक्षों में होने लगी |
वीडियो -चकरोड में रखा ईंट जिसे विद्यावती, उसके पति रामभजन पुत्र अजीत कुमार ढोकर अपने खेत में ले जा रहे थे जहां मारपीट हुई |
बात इतनी बिगड़गयी कि मारपीट में दोनों पक्ष अंशिक गंभीर रूप से घायल हो गये | विवाद की मूल वजह यह रही कि हीरा लाल के पिता के नाम खेत के बगल चकरोड अभिलेख में दर्ज है, जिसे वे काफ़ी दिनों से जोत में उपयोग कर रहे थे | विकलांग विद्यावती देवी की पतोहू प्रियंका भारती कार्यवाहक प्रधानी काल में कृषको की परेशानी को देखते हुए इसे रास्ता का रूप दे दिया गया |
![]() |
घायल हीरा लाल |
उक्त जमीन आवागमन खेती कार्य में परेशानी को देखते हुए राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में नापी कराकर मनरेगा से चकरोड बन गए | उसी खुन्नस को लेकर हीरा लाल मौके पर पहुंचकर वाद-विवाद यह कहते हुए शुरू किये कि मेरी जमीन में क्यों ईंट रख दिया |
विद्यावती का यह कहना रहा कि यह तो चकरोड है | बस इतनी पर बात बिगड़ गयी |दोनों पक्ष धीना थाने पहुंचकर अपनी अपनी तहरीर दिये |हीरा लाल का आरोप है कि मेरी जमीन में मैटेरियल गिरा है, विकलांग विद्यावती का आरोप है कि मैंने चकरोड में ईंट गिराया है |दोनों पक्षों की तहरीर परविद्यावती के तरफ से एक, हीरालाल की तरफ से दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है |