चंदौली में शुरू हुआ मतदाता पंजीकरण अभियान

शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा फार्म-6 वितरित किया गया , साथ ही वोटर हेल्प लाइन ऐप भी डाउनलोड कराया। 

चंदौली में शुरू हुआ मतदाता पंजीकरण अभियान

👉27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने व संशोधन के लिए दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी

चंदौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अभियान का आज 27 अक्टूबर को शुभारंभ किया गया। शुभारंभ का मुख्य जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पंo कमलापति त्रिपाठी स्नाकोत्तर राजकीय महाविद्यालय में किया गया। 

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निखिल टी फुंडे  व विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभय कुमार पाण्डेय  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
 
       जिला निर्वाचन अधिकारी  निखिल टी फुंडे ने कहा कि 01 जनवरी 2024 को जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, या जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है वे मतदाता सूची में अपना पंजीकरण अवश्य कराला लें। 27 अक्टूबर से लेकर 09 दिसम्बर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व कटवाने एंव स्थान परिवर्तन के लिए दावे व आपत्तियाँ प्राप्त की जायेगी। उन्होंने कहा कि जेन्डर रेसियों ठीक कराने के लिए महिओं को मतदाता बनने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है। तथा 18 व 19 वर्ष के युवाओ को वोटर बनाने के लिए विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की। 
    
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता बनने हेतु आवेदन ऑनलाइन या आफ लाइन बीएलओ के पास जमा कराना होगा। वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) 
एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरकर आनलाइन आवेदन कर सकते है। इस ऐप के माध्यम से निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मतदाता सूची से नाम काटने के लिए फार्म-7 व मतदाता सूची में दर्ज त्रुटिपूर्ण नाम सुधारने या फिर पता बदलने के लिए फार्म-8 भरना होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2024 को होगा।

  जिनका नाम सूची में नहीं है सभी यथा  महिला, पुरुष, युवा, दिव्यांग व तृतीय लिंग मतदाता बने। उक्त कार्य हेतु आयोग द्वारा दिनांक 04, 05 ,25, 26 नवंबर, तथा 02, 03 दिसंबर  2023 को विशेष अभियान हेतु सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाकर बीएलओ मतदाता सूची व आवेदन पत्र के साथ उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करेगी। 
 शुभारंभ कार्यक्रम के इस अवसर पर 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा फार्म-6 वितरित किया गया।इस दौरान उन्होंने वोटर हेल्प लाइन ऐप भी डाउनलोड कराया। 
  
   इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ,लेखपाल, बीएलओ सहित पंo कमलापति त्रिपाठी स्नाकोत्तर राजकीय महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |