पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) के पद पर राजीव कुमार ने संभल ली है । इसके पहले वह उप मुख्य संरक्षा आयुक्त सामान्य के पद पर लखनऊ में ही ड्यूटी में थे।
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) के पद पर राजीव कुमार ने संभल ली है । इसके पहले वह उप मुख्य संरक्षा आयुक्त सामान्य के पद पर लखनऊ में ही ड्यूटी में थे।
राजीव कुमार साल 1995 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसई) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आए। खास बात यह है कि इन्होंने मलेशिया एवं सिंगापुर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘एडवान्स मैनेजमेन्ट प्रोग्राम’ तथा अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है।
अपने कार्यकाल के दौरान वे लखनऊ में वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम, गोरखपुर में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी इंजीनियरिंग और निदेशक, ट्रैक,आरडीएसओ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।