शासन ने पुलिस अधिकारियों के तबादले में एसीपी पंकज कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज से कैंट भेजा है |
👉राजधानी में तैनात प्रभारी निरीक्षक भी बदले
लखनऊ। यूपी शासन ने पुलिस अधिकारियों के तबादले में एसीपी पंकज कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज से कैंट भेजा गया है तो वहीं एसीपी अभिनव को कैंट से बीकेटी भेजा गया है, वहीं धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को बीकेटी से पुलिस आयुक्त गोसाईगंज की जिम्मेदारी दी गयी है।
इसके साथ ही राजधानी में तैनात प्रभारी निरीक्षकों का भी तबादला हुआ है। प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश कुमार सिंह को पीजीआई से बीकेटी ट्रांसफर हुआ है तो वहीं बृजेश चंद्र तिवारी को बीकेटी से पीजीआई का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल को इंदिरानगर से आशियाना तो वहीं प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को इटौंजा से इंदिरानगर का प्रभारी निरीक्षक तैनात किया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय को आशियाना से उत्तरी जोन की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दो IPS के हुए तबादले, मिली नई जिम्मेदारी
योगी सरकर ने दो आईपीएस का भी तबादला किया है। शासन की तरफ से दो पुलिसउपायुक्तों को नई जिम्मेदारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आशीष श्रीवास्तव को उप आयुक्त यातायात से पुलिस उप आयुक्त पूर्वी बनाना गया है, वहीं हृदेश कुमार को उप आयुक्त पूर्वी से पुलिस उप आयुक्त यातायात बनाया गया है