जनपद स्तर व थाना स्तर पर गठित एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार चेकिंग, भ्रमण के साथ ही शोहदों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है |
![]() |
इलिया पुलिस व एंटी रोमियो टीम ने एक शोहदें को पकड़ा |
👉महिलाओं/बालिकाओं की सहायता व सुरक्षा हेतु चन्दौली पुलिस चला रही अभियान
👉अपराधियों, अराजकतत्वों व शोहदों पर लगातार की जा रही कार्रवाई
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
इलिया / चंदौली |पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सहायता करने सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आदि से उन्हें लगातार किया जा रहा जागरूक।
इस हेतु पुलिस टीमों द्वारा चौपाल लगा एवं भ्रमण कर जागरूक करने सहित चेकिंग व शोहदों/अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में सोमवार को थाना इलिया एंटी रोमियों टीम म0आ0 पूजा व म0आ0 अनुजा सरोज व म0का0 बबिता पाल द्वारा अवगत कराया गया कि डेहरी खुर्द शिव मंदिर जागरण प्रोग्राम में एक लड़का है। जो महिलाओ एवं व्यक्तियो से छीटाकशी कर रहा है।
इस सूचना तत्काल थाना स्थानीय के उ0नि0 भूपेशचन्द कुशवाहा को दी गई, जिस पर थाने से पुलिस टीम द्वारा पहुचकर शोहदें को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी |