जानी मानी तमिल अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने आज सोमवार को कहा कि वह बीजेपी (भाजपा) के साथ अपना 25 साल का नाता तोड़ लिया |
Gautami Tadimalla: जानी मानी तमिल अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने आज सोमवार को कहा कि वह बीजेपी (भाजपा) के साथ अपना 25 साल का नाता तोड़ रही हैं। उनका आरोप है कि अन्य लोगों के अलावा पार्टी ने ऐसे व्यक्ति समर्थन किया जिसने उनके साथ धोखाधड़ी की थी।
A journey of 25 yrs comes to a conclusion today. My resignation letter. @JPNadda @annamalai_k @BJP4India @BJP4TamilNadu pic.twitter.com/NzHCkIzEfD
— Gautami Tadimalla (@gautamitads) October 23, 2023
तडिमल्ला ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ में अपने अकाउंट पर अपलोड किए गए एक बयान में बताया है कि पार्टी ने राज्य में 2021 के विधानसभा चुनावों में टिकट देने का आश्वासन अंतिम मिनट में ‘‘रद्द’’ कर दिया, इसके बावजूद वह भाजपा के लिए प्रतिबद्ध रहीं।