सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी पर सोमवार को प्रदेशवासियों के लिए अनंत मंगलकामनाएं प्रेषित किया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सन्देश लिखा है।
लखनऊ, Purvanchal News Print : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी पर सोमवार को प्रदेशवासियों के लिए अनंत मंगलकामनाएं प्रेषित किया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सन्देश लिखा है। सीएम ने मां सिद्धिदात्री से सभी को सुयशपूर्ण जीवन, समृद्धि, आरोग्यता देने की कामना की है। सीएम योगी गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर परिसर में कन्या पूजन कर हवन किया |
सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2023
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥
'महानवमी' के पावन अवसर पर प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए अनंत मंगलकामनाएं!
माँ दुर्गा के नवम स्वरूप माँ सिद्धिदात्री की कृपा से सभी को सुयशपूर्ण जीवन, समृद्धि, आरोग्यता प्राप्त हो, यही… pic.twitter.com/ff1Rod7xK4
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि , "सनातन धर्म ने हमेशा मातृ शक्ति के सम्मान और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया, इस कड़ी में यहां कुंवारी कन्याओं के पूजन का कार्य संपन्न हुआ है... पूरे प्रदेश में इस अवसर पर जहां दुर्गा पूजा के कार्यक्रम हो रहे हैं, वहीं शासन के स्तर पर मिशन शक्ति का कार्यक्रम भी आगे बढ़ रहा है।"
#WATCH गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सनातन धर्म ने हमेशा मातृ शक्ति के सम्मान और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया, इस कड़ी में यहां कुंवारी कन्याओं के पूजन का कार्य संपन्न हुआ है... पूरे प्रदेश में इस अवसर पर जहां दुर्गा पूजा के कार्यक्रम हो रहे हैं, वहीं शासन के स्तर पर… https://t.co/eNkOec0nBy pic.twitter.com/ohNyODjL84
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023