प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत राज भारत गैस एजेंसी के तत्वावधान में लाभार्थियों को भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरण किया |
👉विधान सभा चुनाव में किया था वादा
सकलडीहा | आज सकलडीहा स्थित दुर्गा माता मन्दिर परिसर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत राज भारत गैस एजेंसी के तत्वावधान में लाभार्थियों को भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरण किया ।
भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश में मोदी सरकार महिला कल्याण के लिए अनेकों लोककल्याणकारी योजना चला रही है सरकार महिलाओं के लिए निशुल्क गैस सिलेंडर, इज्जत घर, राशन कार्ड सहित अनेकों योजनाओं से लाभवंतीत कर रही है ।
सरकार साल में दो फ्री गैस सिलेंडर देने को तैयार है जिसकी दिवाली से होगी शुरुआत देश में 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को उज्जवला योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान 43 लाभार्थियों को उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस सिलेंडर वितरण किया गया।
इस मौके पर भानु प्रताप सिंह, विजय गुप्ता, कुमुद बिहारी सिंह, गया सिंह, मुसाफिर प्रजापति, मुन्नीलाल, रविशेखर राय, दीपक केशरी, राजबहादुर, मोनू पाण्डेय सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।