पटना - डीडीयू मेमू गाड़ी संख्या 03209अप में छूटा झोला व आईडीकार्ड जीआरपी को सौंपा गया

पटना - डीडीयू मेमू गाड़ी संख्या 03209अप में छूटा झोला व आईडीकार्ड जीआरपी को सौंपा गया

पांच नम्बर प्लेटफार्म पर पहुंची गाड़ी संख्या 03209अप पटना - पीडीडीयू मेमू स्पेशल ट्रेन की बोगी संख्या 198966 में सीट पर छूटा लाल रंग का लावारिस झोला जीआरपी के हवाले सौंप दिया गया | 

फोटो - बोगी नम्बर 198966में झोला, आईडी

धीना, चंदौली  | पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर दोपहर एक दस बजे पांच नम्बर प्लेटफार्म पर पहुंची गाड़ी संख्या 03209अप पटना - पीडीडीयू मेमू स्पेशल ट्रेन की बोगी संख्या 198966में सीट पर छूटा लाल रंग का लावारिस झोला वाटर मैन आन ड्यूटी प्रदीप कुमार, मनीष कुमार ने बरामद किया |



उन द्वय कर्मचारी द्वारा झोले में मिले पर्स में एक आई डी जिसपर भारतीय मानवाधिकार परिषद की आई डी मोनिका तिवारी के नाम कपड़े, खाना मिला |उसी ट्रेन से यात्रा के लिये धीना स्टेशन जाने हेतु पत्रकार दिवाकर राय ने उस पर लिखे मो न 8207580072पर सम्पर्क किया गया तो कवरेज एरिया से बाहर बताया |


पुनः पत्रकार ने राजकीय रेलवे पुलिस डीडीयू जंक्शन प्रभारी निरीक्षक को उनके सीयूजी नम्बर पर इस संबंध में बताया जिसपर उनके द्वारा सिपाही भेंजकर उस लावारिस झोले आईडी और वाटर कर्मचारी द्वारा जीआरपी थाने में जमा हो गया  |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें