Dengue and chikungunya: प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू-चिकनगुनिया के मरीज बढ़े ,स्वास्थ्य महकमा अनजान

Dengue and chikungunya: प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू-चिकनगुनिया के मरीज बढ़े ,स्वास्थ्य महकमा अनजान

महीनों से फैला डेंगू, वायरल फीवर का प्रकोप पांव पसारता जा रहा है। सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी हुयी है। 

Dengue and chikungunya: प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू-चिकनगुनिया के मरीज बढ़े ,स्वास्थ्य महकमा अनजान

👉जिला अस्पताल में हर दिन तकरीबन 1500 से 1700 , मंडलीय अस्पताल में भी पहुंच रहे 1500 पीड़ित

वाराणसी / Purvanchal News Print | डेंगू और वायरल फीवर के बढ़ते प्रकोप के बीच बुखार से हो रही मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है। केवल सरकारी अस्पताल ही नहीं इस समय प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन कहां  किस प्राइवेट अस्पताल में कितने मरीज भर्ती हैं, किसकी मौत हुई है, इस तरह की जानकारी से स्वास्थ्य विभाग अनजान बना हुआ है।

पिछले एक महीने से डेंगू, वायरल फीवर का प्रकोप फैला हुआ है। सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में मरीजों की कतार लाइन लगी हुई है। जिला अस्पताल में हर दिन 1500 से 1700 तो मंडलीय अस्पताल में भी 1500 पीड़ित पहुंच रहे हैं। 

आलम यह है कि शास्त्री अस्पताल की ओपीडी में भी 1200 पीड़ितों को देखा जा रहा है। निजी अस्पतालों की ओपीडी के साथ ही वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर दिन आईएमए ब्लड बैंक में 50 से अधिक लोग निजी अस्पतालों का लेटर हेड लेकर प्लेटलेट्स और ब्लड लेने पहुंच रहे हैं। निजी जांच केंद्रों पर भीड़ लगी है। 

खबर है कि एक सप्ताह में बुखार से दो मौते हुईं हैं, यह जानकारी भी प्राइवेट अस्पतालों ने नहीं दी। ऐसे में कितने मरीजों की मौत बुखार से हो चुकी और कितने मरीज अभी भर्ती हैं, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।

जबकि सरकार ने सभी निजी अस्पतालों को डेंगू, वायरल फीवर के भर्ती मरीजों के साथ ही बुखार से होने वाली मौतों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं । इसके बाद भी अस्पताल आकड़ा उपलब्ध नहीं करा रहे हैं । डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ ने कहा है कि जानकारी छिपाने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा। 

आठ लोगों में डेंगू की पुष्टि, 200 पहुंच गया आंकड़ा

जिले में कल बुधवार को 15 साल के बच्चे समेत आठ लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी । इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है। बुधवार को छह गांवों में पहुंची टीम ने 1696 घरों में सर्च अभियान चलाया। इनमें 17 घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस भी जारी किया गया। 

जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि पितरकुंडा में 15 साल का बच्चा,केराकतपुर में 23 वर्षीय, पहाड़ी डीएलडब्ल्यू में 35 वर्षीय युवती, बीएचयू में 22 वर्षीय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही चितईपुर में 19 वर्षीय युवक, शुकुलपुरा में 54 वर्षीय, लोहता में 35 साल के युवक और नरिया में 65 वर्षीय महिला को डेंगू से ग्रसित होने की पुष्टि हुई है।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |

 |