यूपी की राजधानी लखनऊ में भूखंड फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले का आरोप रिटायर्ड आईएएस सत्येंद्र सिंह पर लगा हुआ है।
![]() |
आरोप रिटायर्ड आईएएस सत्येंद्र सिंह पर लगा |
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । यूपी की राजधानी लखनऊ में भूखंड फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले का आरोप रिटायर्ड आईएएस सत्येंद्र सिंह पर लगा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर जाँच के बाद सीबीसीआईडी की तरफ से राजधानी के गाजीपुर थाने में रिटायर्ड IAS अफसर समेत 4 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड आईएएस सत्येंद्र सिंह पर तत्कालीन संयुक्त आवास आयुक्त रहते हुए इंदिरा नगर आवासीय योजना में भूखंड फर्जीवाड़ा किया था। इस आवंटन से जुड़ी महिला अवंती की पत्रावली सुनियोजित तरीके से गुम कर दी गई थी और महिला आवंटी को दिया गया भूखंड बाद में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को एलाट कर दिया गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।