OTT प्लेटफॉर्म पर महज 10 दिन पहले आयी एक वेब सीरीज से IMDB की रेटिंग में सबको पीछे छोड़ दिया है | जबकि इसके पहले वेब सीरीज रॉकेट ब्वॉयज, मिर्जापुर, द फैमिली मैन और पंचायत की गिनती होती रही है |
मुंबई | अगर हम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन वेब सीरीज रॉकेट ब्वॉयज, मिर्जापुर, द फैमिली मैन और पंचायत की गिनती होती है , लेकिन महज 10 दिन पहले आयी एक वेब सीरीज से IMDB की रेटिंग में सबको पीछे छोड़ दिया है |
आगे हम आप को बता रहे हैं यह कैसे क्यों हुआ है | आज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन वेब सीरीज उपलब्ध हैं | जिन्होंने अपनी कहानी के साथ-साथ कंटेंट और कलाकारों के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरी है |
आज भी हिंदी की टॉप वेब सीरीज की बात करें तो मिर्जापुर और पंचायत जैसी वेब सीरीज का नाम सबसे फर्स्ट आता है.| इसमें कोई शक कोई भी नहीं है कि ये भारत की टॉप वेब सीरीज हैं,| लेकिन, महज 10 दिन पहले आई एक वेब सीरीज ने इन दोनों को पीछे कर दिया है|
एक तरफ जहां मिर्जापुर की आईएमडीबी पर 8.5 रेटिंग है, वहीं पंचायत को 8.9 रेटिंग मिली है. लेकिन, लेकिन, अब 10 दिन पहले रिलीज हुई एक वेब सीरीज से दोनों ही टॉप लेबल रहीं वेब सीरीज रेटिंग के मामले में पिछड़ गई हैं|
तो कौन सी है वो सीरीज, जिसने आईएमडीबी पर पंचायत और मिर्जापुर जैसी सीरीज को पीछे छोड़ा ह| इसका नाम जानने के लिए आप की जिज्ञा बढ़ गयी होगी | . तो चलिए आपको हम बता देते हैं कि वो कौन सी सीरीज है |
ये है इसका प्राइम वीडियो एस्पिरेंट्स एस 2, जो हाल ही में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई है और इस सीरीज ने रिलीज के साथ ही दर्शकों और क्रिटिक्स को काफी इंप्रेस कर दिया है| इस सीरीज को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है | इस सीरीज के किरदार से लेकर कहानी तक सभी के खूब तारीफें मिल रही हैं.
अभी सिर्फ पांच-एपिसोड वाली सीरीज की कहानी यूपी के रामपुर जिले के इर्द-गिर्द घूमती है| जिसमें दिखाया गया है कि कैसे गन्ने के रस से बने इथेनॉल को पेट्रोल का विकल्प बना दिया गया है, इससे देश का भविष्य बदल सकता है| इसमें TVF की अभिलाष शर्मा, नवीन कस्तूरिया स्टारर यह वेब सीरीज दर्शकों के दिलों में 10 दिनों में ही घर बना चुकी है| जिन लोगों ने वेब सीरीज "एस्पिरेंट्स" का पहला सीजन देखा है, उन्हें ये पता चल गया होगा कि यह शो तीन दोस्तों, अभिलाष, एसके और गुरी के इर्द-गिर्द ही घूमती है |
दिन पर दिन इस वेब सीरीज की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है| ऑडियंस इसके कॉन्टेंट और एक्टर्स के अभिनय की तारीफ खूब कर रहे हैं | बता दें, इस सीरीज को आईएमडीबी पर 10 में से 9.2 रेटिंग तक पहुँच गई है और सोशल मीडिया पर भी इस वेब सीरीज के काफी चर्चे हो रहे हैं.| द वायरल फीवर यानी टीवीएफ द्वारा निर्मित इस सीरीज का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने की है.| सीजन 1 की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने एक बार फिर इसमें नवीन कस्तूरिया, नमिता दुबे, शिवंकित सिंह परिहार, अविनाश थपलियाल जैसे कलाकारों को वापस लाया है |