उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग की महत्वाकांक्षी योजना O T S, 8 नवंबर से शुरू, 53 दिन चलेगी

उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग की महत्वाकांक्षी योजना O T S, 8 नवंबर से शुरू, 53 दिन चलेगी

आज बुधवार 8 नवंबर से प्रदेश सरकार के उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग की महत्वाकांक्षी योजना O T S का शुभारम्भ हो गया है | 

उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग की महत्वाकांक्षी योजना O T S का  8 नवंबर से शुरू, सिर्फ 53 दिन चलेगी
उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग की महत्वाकांक्षी योजना O T S शुरू

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली

चंदौली | प्रदेश सरकार के उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग की महत्वाकांक्षी योजना O T S का शुभारम्भ बुधवार 8 नवंबर से शुरू हो गया | इस  योजना की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 तक रहेगी | यह योजना तीन खंडों में बंटी है | इनमें घरेलू बत्ती, वाणिजिकिय, निजी संस्थान, निजी नलकूप, आटा चक्की जैसे कनेक्शन पर ब्याज में विशेष छूट दी जायेगी | 

 योजना के लाभ के लिये रजिस्ट्रेशन हेतु नजदीकी विद्युत उपकेंद्र कमालपुर CSC पर सम्पर्क किया जा सकता है | योजना से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिये उपभोक्ता अपने विद्युत उपकेंद्र अथवा विद्युत विभाग के ऑफिसियल बेबसाइट पर सम्पर्क करें |

 इस आशय की जानकारी धानापुर 132उपकेंद्र पर निरीक्षण के समय एक प्रेस वार्ता में Se D P अरुनेश कुमार द्वारा O T S के विषय में दिशा निर्देश दिया गया |उस दौरान  उपखण्ड अधिकारी कमालपुर डी के पाण्डेय, अवर अभियंता कमालपुर डाल चंद सहित अन्य भी उपस्थित रहे |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |