13 नवंबर को राम लीला आयोजन के साथ रामलीला के स्थापना की मनाई जायगी 77वीं वर्षगांठ

13 नवंबर को राम लीला आयोजन के साथ रामलीला के स्थापना की मनाई जायगी 77वीं वर्षगांठ

 श्री रामलीला समिति अमड़ा के तत्वावधान में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस वर्ष श्री रामलीला समिति अपनी 77 वीं वर्ष गांठ मना रही है।


फोटो -1947में राम लीला के संस्थापक स्व 0कृष्ण पाठक,10वर्षो से अधिक अध्यक्ष रहे स्व 0संजय सिँह

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली

विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा अमडा़ गांव में श्री रामलीला समिति अमडा़ के तत्वावधान में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन  हो रहा है।इस वर्ष श्री रामलीला समिति अपनी 77 वीं वर्षगांठ मना रही है।श्री राम लीला का आयोजन सन 1947 ई0 स्वतंत्रता के वर्ष से अनवरत चला आ रहा है | 

विगत वर्ष सन 1947 ईस्वी में संस्थापक स्वर्गीय कृष्ण पाठक व स्व0 भगवती सिंह के द्वारा श्री रामलीला समिति अमडा़ की स्थापना की गई थी तब से लेकर आज तक श्री रामलीला का कार्यक्रम निरंतर होता चला आ रहा है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजक समिति की ओर से चार दिवसीय रामलीला व अभिनय का मंचन किया जाएगा । 

10 वर्षो से अधिक अध्यक्ष रहे स्व 0संजय सिंह

श्रीरामलीला समिति के आयोजन के माध्यम से अयोध्या शिरोमणि प्रभु श्री राम जी के पद चिन्हों पर अविचल  बढ़ने की प्रेरणा मिलती है साथ ही मातृभूमि के लिए शहीद हुए अमर शहीदों की वीरगाथाओं व उनके इतिहास को याद किया जाता है |

चार दिवसीय रामलीला वह अभिनय का आयोजन आगामी 13 नवंबर धनुष यज्ञ, 14 नवंबर भक्त प्रह्लाद ,15 नवंबर संस्कार, 16 नवंबर जायज कौन आदि लीला व अभिनय  का मंचन किया जाएगा । 

श्रीरामलीला समिति अमडा़ के व्यास व निर्देशक बलराम पाठक ने बताया की श्री रामलीला देखने व प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आप सभी भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें।श्री राम लीला समिति अमड़ा के 10वर्षो से अधिक की अध्यक्षता कर चुके स्वर्गीय संजय सिँह का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा | अक्टूबर माह वर्ष 2022 में एकाएक हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गयी |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |