फ़िल्मी दुनिया के सुपर मैन के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र आज शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर सीएम योगी से भेंट किया ।
लखनऊ। फ़िल्मी दुनिया के सुपर मैन के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। आज शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर सीएम योगी से भेंट किया । इस दौरान सीएम योगी और अभिनेता धर्मेंद्र एक दूसरे से मिलकर बेहद खुश दिखे ।
प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी से लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।@aapkadharam pic.twitter.com/mbI7tTjEIv
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 11, 2023
इस दौरान दोनों ही हस्तियों ने एक-दूसरे से बातचीत किया और हंसी-मजाक करते हुए भी नजर आए। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मौके पर सीएम योगी ने धर्मेंद्र एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया ।