125 अदद गिरे/खोये विभिन्न ब्रांड के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 18, 75,000/- रूपये ) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये गए।
चंदौली | जनपद में पुलिस, सर्विलांस, स्वाट/ एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों से कुल-125 अदद गिरे/खोये विभिन्न ब्रांड के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 18,75,000/- रूपये ) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये गए।चंदौली पुलिस की मेहनत से लोगों को काफी शुभ-लाभ हुआ है |
#chandaulipolice की मेहनत से लोगों को हुआ *शुभ-लाभ*
— Chandauli Police (@chandaulipolice) November 10, 2023
💠सर्विलांस, स्वाट/ एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से कुल-125 अदद गिरे/खोये विभिन्न ब्रांड के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 18,75,000/- रूपये ) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये गए।#UPPolice pic.twitter.com/ZgSNemIjLi