पिछले साल की भांति इस वर्ष भी धनतेरस के शुभ अवसर पर विराट दंगल का आयोजन बरईपुर, तिरपाट मे आयोजित किया गया |
बरईपुर, सकलडीहा (चंदौली ) | पिछले साल की भांति इस वर्ष भी धनतेरस के शुभ अवसर पर विराट दंगल का आयोजन बरईपुर, तिरपाट मे आयोजित किया गया| बहुत दूर-दूर से पहलवानों ने आकर अपना जोर आजमाइश किया | किसी ने किसी को मात दिया और कई कुश्ती बराबरी पर छूटी|
उसी दौरान दस हजार दर्शकों ने मेले का भी लुप्त भी उठाया| खूब लोग आनंद लिए. वही क्षेत्र के तमाम राजनीतिक पार्टी के लोग जनप्रतिनिधिगण प्रतिष्ठित व्यक्ति को लोग अखाड़े पर बुलाकर सम्मान भी किए | उसी स्वागत के कड़ी में सकलडीहा विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती को भी माला पहनाकर व सिर पर गमछा बांधकर समिति के लोगों ने स्वागत किया|
वहीं संतोष कुमार भारती ने कहा कि आज जो दंगल हो रहा, है | इस पहचान को बरकरार रखना खास तौर पर अब इस क्षेत्र के युवाओं के लिए जरूरी है और उन्होंने कहा की हार और जीत लगी रहती | जब इंसान लड़ता है तो एक दिन जरूर जीतता है और उसे कुछ सीख भी मिलती है | वहीं धनतेरस दिवाली की बधाई देते हुए समिति का आभार भी जताया |
इस दौरान, रामसिंह चौहान प्रधान, मुरारी यादव प्रधान, सोनू यादव, लल्लन यादव, सीताराम यादव, हरिनारायण पर्व प्रधान, मन्ना यादव,अखिलेश, केशव, प्रवीण, जितेंद्र, चंद्रहास, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।