टीम गठित कर मुखबिर खास की सूचना पर चोरी गयी मोटर साइकिल संख्या UP65BL7316 को बरामद किया व चोरो को गिरफ्तार किया गया।
मुख्य बातें :-
अन्तर्जनपदीय आटो लिफ्टर गैंग /वाहन चोरी गैंग पर चन्दौली पुलिस की कार्यवाही
जनपद चंदौली के थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
ऑटो लिफ्टर जनपद में कई जगह से करते थे वाहनों की चोरी
निजी खर्च पूरे करने के लिये चोरी के वाहनों को औने-पौने दामों में बेचते थे ऑटो लिफ्टर
थाना चंदौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कचहरी के पास से अभियुक्त को किया गिरफ्तार
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में सोमवार को अपराध व अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदरविनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदररामवीर सिँह के पर्यवेक्षण में जनपद चन्दौली क्षेत्र में हो रही चोरी को रोकने के लिये थाना स्थानीय पर प्राप्त सूचना मु0अ0सं0 318/23 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मोटर साइकिल को बरामद करने व चोरो की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय से टीम गठित कर मुखबिर खास की सूचना पर चोरी गयी मोटर साइकिल संख्या UP65BL7316 को बरामद किया व चोरो को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:- थाना चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 318/23 धारा 379/411 भादवि में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण निम्न है--
1. सचिन उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी उरगाँव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. विशाल दुबे पुत्र सूर्यभान दुबे निवासी मत्चिया कला थाना व जिला चन्दौली
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
कचहरी गेट के पास समय 14.10 बजे
बरामदगी:-
01 अदद चोरी की मोटर साइकिल संख्या UP65BL7316
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री गगन राज सिंह
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी कस्बा चन्दौली।
3. उ0नि0 श्री राजमणि सरोज