हिन्दी दैनिक व टी वी चैनल के भदोही ज़िले के पत्रकार हमीदुल्लाह खां की माता मैमुननिशा उम्र 105 वर्ष धर्मपत्नी स्वर्गीय हाजी सईदुल्ला खां की वाराणसी स्थित एक चिकित्सालय में इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया है।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
चंदौली । कमालपुर क़स्बा क्षेत्र के नौरंगाबाद निवासी एक हिन्दी दैनिक व टी वी चैनल के भदोही ज़िले के पत्रकार हमीदुल्लाह खां की माता मैमुननिशा उम्र 105 वर्ष धर्मपत्नी स्वर्गीय हाजी सईदुल्ला खां की वाराणसी स्थित एक चिकित्सालय में इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया है।
उन्होने अपने पीछे वहीदुल्लाह खां, हमीदुल्लाह,फरीदुल्लाह,ओबैदुल्ला, रसीदुल्लाह,सहित चार बेटियों को छोड़कर दुनियाँ से अलविदा हो गयी है। उनकी मिट्टी पैतृक गांव नौरंगाबाद स्थित कब्रिस्तान मे मंगलवार करीब दो बजे पडे़गी। पत्रकार हमीदुल्लाह की माँ की मौत की खबर सुनते ही शोक की लहर व्याप्त हो गई।
मृत्यु की सूचना मिलते ही गांव सहित आसपास के गणमान्य व्यक्तियों सहित पत्रकार दिवाकर राय, जलील अंसारी, डा जमील खां, सत्येन्द्र कुमार यादव, फखरे आलम, सुनील सिंह, ज्ञान चन्द सिंह ने उनके निवास स्थान पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया।